Kumbh Mela 2025

प्रयागराज कुम्भ के मुख्य पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज में यातायात प्रतिबंधित

कुम्भ 2019 : कृपया कुम्भ मेला 2019 के मुख्य शाही स्नान पर्व मौनी अमावस्या दिनांक 04.02.2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था के संचालन में जनसामन्य का सहयोग अपेक्षितः-
अन्र्तजनपदीय डायवर्जनः-
 भारी कामर्शियल वाहनों का अन्र्तजनपदीय डायवर्जन दिनांक 01.02.2019 को 20ः00 बजे से दिनांक 06.02.2019 को समय 23ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
जनपद सीमा के अन्दर नो इण्ट्रीः-
 जनपद के अन्दर भारी/कामर्शिलय वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश दिनांक 01.02.2019 को प्रातः 05ः00 बजे से दिनांक 06.02.2019 को समय 23ः00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। मात्र आवश्यक बस्तुओं की आपूर्ति वाले वाहन ही शहर क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जक्शन
 रलवे स्टेशन इलाहाबाद जक्शन पर दिनांक 03.02.2019 एवं 04.02.2019 को सिविल लाइन की ओर से प्रवेश नही होगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की वापसी/प्रवेश सिटी साइड(खुल्दाबाद) की ओर से होगा।
 दिनांक 02.02.2019 को सायं 18ः00 बजे से 03.02.2019 को सायं 16ः00 बजे तक लखनऊ प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन गंगेश्वर महादेव पार्किंग में पार्क करायें जायेंगे।
 दिनांक 03.02.2019 सायं 16ः00 बजे से 04.02.2019 तक सभी चार पहिया वाहन बेला कछार में पार्क करायें जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 को समय 18ः00 बजे से चार पहिया वाहन नैनी क्षेत्र से लेप्रोसी चैराहे से आगे नही आयेंगे एवं नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 को समय 18ः00 बजे से चार पहिया वाहन झूंसी की ओर से कटका तिराहा से आगे नही आने दिया जायेगा। इस मार्ग के वाहन चीनी मील, पूरे सूरदास पार्किंग में पार्क करायें जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 से 03.02.2019 को 04ः00 बजे तक झूंसी क्षेत्र में रहने वाले नागरिक दो पहिया वाहन महुआबाग पार्किंग में पार्क कर मेला क्षेत्र में जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 को 18ः00 बजे से 05.02.2019 तक चार पहिया वाहन शहर क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू रोड पर बालसन चैराहा से आगे नही जायेंगे इस मार्ग से जाने वाले वाहन विश्व विद्यालय फुटबाल ग्राउण्ड, कर्नलगंज इण्टर कालेज में पार्क करायें जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 को समय 18ः00 बजे से चार पहिया वाहन शहर क्षेत्र में एम0जी0 मार्ग पर सीएमपी डाटपुल से आगे नही जायेंगे। इस मार्ग के वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, जी0आईसी इण्टर कालेज, सीएवी कालेज पार्किंग में पार्क किया जायेंगे।
 दिनांक 02.02.2019 को 00ः01 बजे से 18ः00 बजे तक पान्टून पूल वर्कशाप आलोपी देवी मन्दिर में एवं 02.02.2019 को 18ः00 बजे से 03.02.2019 को 04ः00 बजे तक दो पहिया वाहन आलोपी देवी पार्किंग (गल्ला मण्डी), पान्टून पुल वर्कशाप, 17 नम्बर प्लाट, इलाहाबाद डिग्री कालेज, ददिकान्दो पार्किंग तक जायेंगे।
 दिनांक 03.02.2019 सेे 04.02.2019 तक पुराने शहर क्षेत्र एवं एम0जी0 मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आटो रिक्शा/ ई-रिक्शा का संचान प्रतिबन्धित रहेगा।
 दिनांक 04.02.2019 को सिविल लाइन, चैक क्षेत्र, जानसेनगंज (हिवेट रोड) की बाजार बन्द रहेगी।
 दिनांक 02.02.2019 को सायं 18ः00 बजे से 04.02.2019 तक शहर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रयोग न किया जाये।
 दिनांक 03.02.2019 को 00ः01 बजे से शहर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों का प्रयोग न किया जायें।

     अतएव जनमानस से अनुरोध है कि कुम्भ मेला 2019 के दृष्टिगत सुगम/ सुरक्षित यातायात के संचालन हेतु कम से कम वाहन का प्रयोग करें तथा वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क करने के उपरान्त ही अपने गन्तब्य को जायें। सड़क पर वाहन कदापि  न पार्क करें।जनपद प्रयगराज पुलिस को सहयोग प्रदान करें। 


Comments

comments

Upasana Desk

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You