Kumbh Mela 2025

महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा के लिए नई तकनीक, अंडरवाटर ड्रोन हुए तैनात

महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक अभिनव कदम उठाया जा रहा है। इस बार, पानी के भीतर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए अंडरवाटर ड्रोन तैनात किए जाएंगे। ये ड्रोन न केवल पानी के अंदर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे, बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत अधिकारियों को दे देंगे।

ये ड्रोन 100 मीटर तक की गहराई में जाकर भी निगरानी कर सकते हैं और अंधेरे में भी बेहद प्रभावी हैं। इस तकनीक के आने से महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और बेहतर हो जाएगी और किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक नए युग का आगाज हुआ है। योगी सरकार द्वारा सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कई अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया जा रहा है। इनमें से एक है अंडरवाटर ड्रोन, जो संगम में 24 घंटे निगरानी रखेगा।

प्रयागराज के पूर्वी जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने इस ड्रोन को लॉन्च करते हुए बताया कि यह ड्रोन 100 मीटर तक की गहराई में जाकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचाएगा। यह अंधेरे में भी बेहद प्रभावी है और असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है।

इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं। 700 झंडे वाली नावों पर पीएसी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिमोट लाइफ बॉय भी तैनात किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए पहुंच सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान के लिए एक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। हर संभव आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।”

Comments

comments

एल एन सिंह उपासना डेस्क प्रयागराज

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है। वर्तमान में उपासना टीवी के साथ ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है। सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उपासना टीवी के साथ विगत 12 वर्षों से जुड़े है। उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You