माघ मेला औऱ कुम्भ मेला 2019 की “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान की ब्राण्ड एम्बेस्डर बनेगी मिसेज इंडिया स्किन
संगम तट में लगने जा रहे कुम्भ में पीएम मोदी के ड्रीम मिशन बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की एम्बेस्डर मिसेज इंडिया स्किन 2017 कलश चौपडा होंगी | इलाहाबाद की रहने वाली कलश चौपडा ने महाकुम्भ में लडकियों की शिक्षा और आत्म निर्भरता के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया है |
इलाहाबाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए कलश चौपडा ने कहा है की कुम्भ एक ऐसा मंच है जिसमे देश के कोने से ऐसे करोडो लोग आते है जिन्हें अगर इस मिशन से जोड़ा जाय तो देश में महिला सश्क्तीकरण की एक नयी तश्वीर सामने आ सकती है | उनका मानना है की कुम्भ के मौके पर ग्रामीण इलाको से महिलाए संगम में आस्था की डुबकी लगाने आती है जिन्हें वह उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करना चाहती है |
आज प्रेस क्लब सभागार में मिस इंडिया कलस चोपड़ा ने कहा कि बड़ी बड़ी बिल्डिंगों से कुछ नही होगा हमे अपनी सोच को बदलना होगा उन्होंने कहा कि अगर बॉम्बे और दिल्ली में लड़कियां जीन्स टॉप पहन कर चल सकती है तो अल्हाबाद में क्यों नही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान से कुछ नही होगा जब तक हम अपनी सोच नही बदलेंगे सोंच को बदलो विकाश अपने आप होगा उन्होंने अपने प्रोफेशन पर अपने बच्चे एवं अपने पति का सहयोग बताया।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।