Kumbh Mela 2025

कुम्भ मेला 2019 रेलवे सम्बन्धी के कार्यो में मिलीं इलाहाबाद को बड़ी सौगातें

कुम्भ 2019 के आयोजन को आवागमन की दृष्टि से सुगम और सुखद बनाने की लगातर कवायदों में इलाहाबाद प्रशासन के साथ–साथ रेलवे प्रशासन भी कंधे से कंधा मिलाकर बराबर गति से चलने लगा है। पिछले दिनों महाप्रबन्धक, एन.सी.आर. के विन्ध्य सभाकक्ष में मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल के नेतृत्व में इलाहाबाद प्रशासन के साथ रेलवे प्रशासन की एक समन्वय बैठक हुयी थी। जिसमे रेलवे और इलाहाबाद प्रशासन के बीच कुम्भ आयोजन से सम्बन्धित सभी निर्माण कार्यो, यातायात व्यवस्थाओं और रेलवे सम्बन्धी अवस्थापना विकास के सभी मुद्दों पर सहमति बनाकर कार्य करने की योजना बनायी गयी थी तथा रेलवे बोर्ड के चैयरमेन श्री अश्वनी लोहनी के साथ इलाहाबाद प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की निर्धारित एक संयुक्त बैठक में तमाम बिन्दुओँ पर विचार होना था। आज एन.सी.आर. महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज स्थित विन्ध्य सभागार में उक्त बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में इलाहाबाद मे कुम्भ  के दौरान आने वाले यात्रियों की सुगमता, सुरक्षा एवं संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कई निर्णय लिये गये। इस बैठक में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड के साथ महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं उत्तर पूर्व रेलवे के शीर्ष अधिकारी तथा इलाहाबाद प्रशासन की ओर से मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल के नेतृत्व में एडीजी एस.एन.साबत, आईजोन रमित शर्मा तथा कई प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में रेलवे की ओर से एक प्रेजेंटेशन पिछली बैठक के आधार पर अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसमें एक-एक कर इलाहाबाद प्रशासन और रेलवे के निर्माण कार्यो की रणनीति अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा गहराई से समझते हुए तत्समय ही कई मामलों पर निर्णय लिये गये तथा सहमति भी दी गयी। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा इलाहाबाद में स्थित तीनों जोन के स्टेशनों को एक जोन के अन्तर्गत कर दिये जाने के प्रस्ताव पर अध्यक्ष द्वारा सहमति जताते हुए यह कहा गया कि शीघ्र ही फिलहाल सभी जोनों को एक साथ नियंत्रित करने के लिए दो अधिकारी रेलवे की ओर से नियुक्त किये जायेंगे, जो सभी जोनो तथा प्रशासन के मध्य समन्वय के सभी मुद्दों के निर्णय लेने के लिए सक्षम एवं अधिकृत होंगे। अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री लोहनी द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही सभी जोन के स्टेशनो को एक जोन में करने पर भी निर्णय लिया जायेगा तथा इलाहाबाद के सभी जोनों की रेलवे सम्पत्तियां एक रंग में रखी जायेगी।

इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश प्रारम्भ करने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया गया। अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि कुम्भ मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से स्टेशन के गेटों को गंतव्य स्थानों के नाम से चिन्हित एवं निर्धारित करते हुए उन्हे अलग-अलग रंगो से दर्शाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे यात्रिगण अपने गंतव्य से सम्बन्धित गेट से ही स्टेशन में प्रवेश करे तथा सम्बन्धित प्लेटफार्म पर ही पहुंचे। इससे एक ही प्रवेश द्वार पर भीड़ को ठहरने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने इलाहाबाद प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इसके लिए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना प्रसारण एवं एलईडी स्क्रीन की व्यापक व्यवस्था की जाय। मण्डलायुक्त द्वारा इस व्यवस्था में हर सम्भव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

मण्डलायुक्त के इस सुझाव पर कि ओरिजिनेटिंग रेलवे स्टेशन जक्शन से इलाहाबाद के विभिन्न स्टेशनों यथा- दारागंज, झूंसी, छिवकी, फाफामऊ, सूबेदारगंज आदि स्टेशनों पर यात्रियों को लेने वाली ट्रेने जक्शन से सीलबन्द होकर इलाहाबाद के अन्य स्टेशनों पर भेजी जाय, जहाँ से उन्हें यात्रा प्रारम्भ करनी है तथा हर ट्रेन निर्धारित समय से ही चलायी जाय, इससे यात्री अपनी सुविधानुसार एक ही स्टेशन का चुनाव कर सकेगा, इस प्रकार किसी एक स्टेशन पर बहुत अधिक भीड़ नही होगी। इसके पूर्व जक्शन से चलने वाली ट्रेने जब इलाहाबाद के अन्य स्टेशनों पर पहुंचती थी, तो वो पहले से ही भरी हुयी होती थी, जिससे यात्रियों को असुविधा भी होती थी तथा अकेले इलाहाबाद जक्शन स्टेशन पर भारी भीड़ भी होती थी। इस व्यवस्था के हो जाने से भीड़ विभिन्न स्टेशनों पर बढ़ जायेगी। अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने इस सुझाव का स्वागत किया तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।

बैठक में यह निर्धारित किया गया कि मेला अवधि में पुरानी व्यवस्था के अनुसार ट्रेनों के भर जाने पर ही उन्हे चलाने के स्थान पर हर ट्रेन का संचालन एक निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाय। जिससे यात्री अपने निर्धारित समय से ही स्टेशन पर पहुंचे।

एक महत्वपूर्ण निर्णय के आधार पर इलाहाबाद जंक्शन के सभी पैदल ऊपरगामी  सेतुओं को आपस में स्काई वाक से जोड़ने का निर्णय लिया गया, जिससे सभी फुट ओवर ब्रिज एक दूसरे फुट ओवर ब्रिज पर बिना नीचे उतरे जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा अध्यक्ष को यह आश्वासन दिया गया कि सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर अतिक्रमण हटा दिया जायेगा एवं वहां बस स्टेशन और प्री पेड टैक्सी स्टैण्ड बनाये जाने में सभी प्रकार का सहयोग किया जायेगा।

प्रयाग और झूंसी आने वाली ट्रेनों को क्रमशः प्रयागघाट और दारागंज स्टेशनों तक लाने एवं वही से उन्हे वापसी की दिशा में भेजे जाने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये जिससे यात्रियों को मेला क्षेत्र के अधिकतम समीप तक ले जाया जा सके तथा साथ ही इन्ही स्टेशनों से उन्हे वापस कर देने पर जंक्शन पर आने वाले बोझ को कम किया जा सके।

मण्डलायुक्त के अनुरोध पर अध्यक्ष ने सहमति एवं समय से कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए जक्शन से प्रयाग और जक्शन से रामबाग के बीच डबल लाइन कर दिये जाने की व्यवस्था जून 2018 तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिये। मेला अवधि में वाराणसी और इलाहाबाद के बीच मुख्य रेलमार्ग पर मालगाड़ियों के संचालन पूरी तरह रोक देने के मण्डलायुक्त के अनुरोध को भी अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा सहमति दी गयी। मण्डलायुक्त ने अध्यक्ष से यह भी अनुरोध किया कि जिस प्रकार कुम्भ के सभी कार्यो की मानिटरिंग के लिए प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंन्ट इन्फारमेशन सिस्टम के द्वारा समयबद्ध तरीके से कार्य कराया जा रहा है, उसी सिस्टम से रेलवे के कार्यो की भी मानीटरिगं की जाय जिससे समस्त कार्य एक साथ समय से पूरे हो सकें। अध्यक्ष द्वारा इस पर भी सकरात्मक ढ़ंग से सहमति दी गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत द्वारा यह अनुरोध किया गया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नं 4, 5 तथा सामने के प्लेटफार्म नं 6 के बीच एक पैदल उपरिगामी सेतु बना दिया जाये इस पर भी अध्यक्ष द्वारा सहमति दी गयी कि इस बैठक में रेलवे और इलाहाबाद प्रशासन के मध्य समन्वय के साथ तेज गति से कार्यो को पूरा कर लेने की रणनीति देखकर अध्यक्ष में सभी अधिकारियों के प्रति संतोष व्यक्त किया तथा आयोजन के तीन माह पूर्व पुनः कार्यो की समीक्षा करने की बात कही।

Comments

comments

Upasana Desk

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You