महाकुंभ 2025 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा गंगा आरती हवन यज्ञ व भूमि पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन
प्रयागराज भारतीय संस्कृति के संवर्धन सनातन धर्म के इस महायज्ञ में, संस्थान के पुरोधा दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के अलौकिक मार्गदर्शन में, पूरे मनोयोग से अपनी भूमिका निभाता रहा है। वर्ष 2019 के कुंभ मेले में संस्थान ने तन, मन और चेतना से अपनी पूर्ण भागीदारी दर्ज़ की थी। प्रत्येक वर्ग के लिए, मार्मिक प्रेरणाओं से परिपूर्ण, भिन्न-भिन्न प्रासंगिक कार्यक्रम आयोजित किए थे। इन कार्यक्रमों का लाभ कुम्भ मेले में पधारे कोटि-कोटि आध्यात्मिक राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी, प्रतिष्ठित विभूतियों की उपस्थिति भी देखने को मिली थी।
इस बार पहले से भी दुगुनी ऊर्जा के साथ व योजनाबद्ध रूप से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान महाकुंभ 2025 में अपनी भूमिका निभाने हेतु कटिबद्ध है। संस्थान महाकुंभ में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है,जिसमें 35 दिनों तक लगातार 11,000 घंटे अखंड रुद्रिपाठ और ध्यान-साधना का प्रकरण चलेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित वेदपाठी पधारेंगे और धाराप्रवाह, अखंड रूप से शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों का उच्चारण करेंगे। इससे निःसंदेह अत्यंत दिव्य, प्रभायुक्त, ऊर्जायुक्त, शुद्ध-विशुद्ध वातावरण निर्मित होगा। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को संस्थान आमंत्रण दे चुका हैं एवं इस टीम की उपस्थिति इंटरनेशनल मीडिया को भी आकर्षित करेगी, जिससे कुम्भ महोत्सव का गौरव बढ़ेगा।
इसी श्रृंखला में दिनांक 28 नवंबर को भूमि पूजन, गंगा आरती व हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य व संस्थान के अध्यक्ष स्वामी श्री आदित्यानंद जी ने उपरोक्त जानकारी प्रदान किया। इस भूमि पूजन महोत्सव में संस्थान के सचिव स्वामी श्री नरेंद्रानंद जी की विशेष उपस्थिति रही ।उक्त कार्यक्रम में स्वामी नरेशानंद जी,स्वामी विश्वनाथानंद जी, अमित जी ,(एस डी एम),संजीव ओझा, (ए डी एम) आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी व्यापारी संस्थान का पूरा सहयोग करेगा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का कीर्तिमान स्थापित होने का साक्षात्कार करेगा ।
Related Articles
एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है। वर्तमान में उपासना टीवी के साथ ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है। सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उपासना टीवी के साथ विगत 12 वर्षों से जुड़े है।
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।