कुम्भ मेला आयोजन के साथ इलाहाबाद को विश्वस्तर पर चमकाने का संकल्प
उपासना डेस्क इलाहाबाद: कुम्भ 2019 के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक इलाहाबाद के सरकिट हाऊस सभाकक्ष में की गयी। जिसमें नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कुम्भ के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी विभागों के कार्यो की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में शासन की मंशा के स्पष्ट उल्लेख करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को यह हिदायद दी कि कुम्भ आयोजन विश्व का सर्वाधिक आकर्षक और अविश्वनी आयोजन बनाया जाय तथा हर स्तर के आगन्तुकों की सुविधाओं को विशिष्ट स्तर पर व्यस्थापित किया जाय। उप मुख्यमंत्री ने आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और इलाहाबाद के निवासियों को कुम्भ के दौरान तथा उसके बाद भी उच्च स्तरीय और विशिष्ट स्तर की जीवनशैली की सुविधाये इलाहाबाद में विकसित करते हुए कुम्भ क्षेत्र और पूरे प्रयाग को यातायात, सड़क, बिजली, चिकित्सा और पेयजल की सुरक्षा की दृष्टि से सजाने के लिए हर नई तकनीक तथा नयी दृष्टि का प्रयोग करते हुए इस आयोजन को विशिष्ट बनाने के निर्देश दिया।
बैठक में नगर विकास मंत्री ने सभी कार्यदायी विभागो के कार्यो की समीक्षा करते हुए पीडब्लूडी, सेतु निगम, बिजली, नगर विकास, स्वास्थ्य, सिचाई और पर्यटन विभाग के साथ अन्य विभागों को यह कड़े निर्देश दिये कि जिस प्रकार कुम्भ आयोजन के समस्त कार्य अक्टूबर 2018 तक हर हाल मे पूरे कर लिये जायेगें उसी तरह कुम्भ के रिहर्सल के तौर पर माघ मेला 2018 के कार्यो को भी कुम्भ के स्तर पर भी 20 दिसम्बर 2017 तक पूरा कर लिया जाय। समीक्षा के दौरान नगर विकास मंत्री ने कुम्भ के दौरान बनने वाले अण्डर पास सेतुओं के किनारे सर्विस रोड़ का निर्बाध संचालित करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि कुम्भ आयोजन के कार्यो को इस तरह से करे कि आगामी माघ में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी प्रकार मेले मे शौचालयों की व्यवस्था प्रस्तावित संख्या से दोगुनी कर दिया जाय तथा मानक के तौर पर उज्जैन की कुम्भ को रखते हुए गुणवत्तायुक्त और स्वच्छ शौचालय मेले में हर क्षेत्र में स्थापित कराये जाने और उन्हे निरन्तर स्वच्छ रखा जाय।
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा शौचालय मे सेफ्टी टैंक लगाये जाने की योजना को सहारनीय बताते हुए उन्होंने इसका प्रयोग इसी माघ मेले में सुनियोजित करने के निर्देश दिये तथा यह कहा कि यह प्रयोग अगर सफल साबित होता है तो कुम्भ के पूरे क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किया जाय तथा कुम्भ क्षेत्र को स्वच्छ और ओडीएफ रखने को यदि थोड़ा अधिक पैसा लगता है तो उसकी चिंता न की जाय। इसी प्रकार रेलवे के निर्माण कार्यो में यदि उनके स्तर से विलम्ब हो रहा है तो उ.प्र. लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम अपने स्तर से उन कार्यो को पूरा करे तथा उस पर आने वाले लागत रेलवे से समयोजित करा लेने की कार्ययोजना प्रस्तावित करे।
नगर विकास मंत्री ने यातायात के दौरान किसी दुर्घटना की स्थिति में नगर से सीमावर्ती जनपदों को जोड़ने वाली सड़कों पर स्थापित सभी चिकित्सा केन्द्रों को उच्च स्तर पर अपडेट रखने की हिदायद दी जिससे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी असुविधा का सामना न करना पड़े। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इलाहाबाद को केन्द्र में रखते हुए लगभग 100 किमी. की परिधि में आने वाले विभिन्न दिशाओं के प्रमुख तीर्थस्थलों को आपस में सुगम यातायात जोड़ने की उच्चस्तरीय कार्ययोजना प्रस्तावित की जाय। जिससे इलाहाबाद में आने वाले पर्यटकों को आसानी से काशी, विन्धयाचल, श्रृंगवेरपुर, कौशाम्बी, कड़ा धाम आदि तीर्थस्थलों पर सुगमता से पहुंच सके। उन्होंने इन जानकारी में हर्ष जताया कि आगामी वर्ष तक इलाहाबाद को हवाई कनेक्टिविटी दुनिया के 14 देशों से जुड़ जायेगी तथा यहां बनने वाले हवाई अड्डे पर कई बड़ी विमान कम्पनियाँ अपनी सेवाये लेकर आयेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी औपचारिक तरीके से सरकारी काम करने की शैली को छोड़कर इस कार्य को श्रद्धा और आस्था की निजी दृष्टि से करे और यह मानकर चले कि तीर्थयात्रा करने वालो के लिए प्रयाग आने वाले की सेवा करना तीर्थयात्रा से अधिक पुण्य का कार्य है। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप कार्यो को पूरी गुणवत्ता और ईमानदारी के साथ समय से पूरा करे क्योंकि इस कुम्भ आयोजन को पूरी दुनिया के सामने एक आदर्श एवं भव्य आयोजन के रूप में उन्हे प्रस्तुत करना है। नगर विकास मंत्री ने कड़ाई के साथ यह हिदायद दी कि जो अधिकारी कार्यो को समय से पूरा न करते हुए कार्यो में लापरवाही बरतेंगे उनसे निपटने के लिए शासन के पास अपने सभी कठोर विकल्प है जिनका इस्तेमाल किया जायेगा। इसके साथ-साथ जो अधिकारी कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरे मनोयोग से कार्य करे उन्हे सम्मानित भी किया जायेगा।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।