Kumbh Mela 2025News

प्रयागराज कुंभमेला की पल पल खबरों से अवगत करवाएगी उपासना टीवी

धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय लोकप्रिय डिजिटल समाचार सेवा उपासना टीवी अपने पाठकों व दर्शको को कुम्भ मेला प्रयागराज की पल पल की खबरों से रूबरू करवाएगी।उपासना टीवी टीम ने त्वरित सूचनाओं के प्रसारण की खूबसूरती से व्यवस्था के साथ धर्मविदों, साधुओं, बाबाओं के साक्षात्कार की भी योजना बनाई है।मेला व्यवस्था की जमीनी जानकारियों के साथ न्यूज चैनल संगम नगरी पर बसे विनिन्न आस्था केंद्रों की जानकारियों के साथ स्नानादि के मुहूर्तों से भी अवगत करवाएगा।

अधुनिकता के इस दौर में भागमभाग भरी जिंदगी ने इंसान को मॉडर्न बना दिया जिससे समयाभाव के चलते नित नई सूचनाओं से खुद को अपडेट रखने के लिए उसने डिजिटल समाचार सेवाओ का सहारा लेना शुरू कर दिया।इस डिजिटलीकरण के युग मे तथ्यपरक समसामयिक धार्मिक व सांस्कृतिक समाचार से लोगो को रूबरू कराते हुए लोकप्रिय धार्मिक समाचार सेवा उपासना टीवी ने पाठको, श्रोताओं व दर्शको के दिल मे खास जगह बनाते हुए देश मे अपनी अलग पहचान बनाई है।

धार्मिक, सांस्कृतिक तथ्यपरक रचनाओं व समाचारों के साथ शुरू हुई इस समाचार सेवा ने जगत न्यायधीश, अक्षरदाता व धर्महरि भगवान श्री चित्रगुप्त के देश के प्रमुख मन्दिरो की कवरेज कर मन्दिरो के इतिहास, दशा व आस्था का सचित्र वर्णन कर चलचित्र व लिखित वर्णन किया।जिसकी देश भर के कलमकारों व बुद्धिजीवियों ने जमकर तारीफ की।इसके अलावा धार्मिक अनुष्ठानों जैसे सामूहिक पूजा, राष्ट्रीय श्रीमद भगवत कथाएं, रामकथाएं आदि आयोजनों में सक्रिय रहकर समाचारों को सबसे तेज प्रसारित करने वाले उपासना टीवी ने जहां एक तरफ धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सेवियों के सराहनीय कार्यो को पटल पर रख कर सराहना की वही दूसरी तरफ उपेक्षित पड़े विकास की बाट जोह रहे धार्मिक स्थलों मन्दिरो की सच्ची तश्वीर शासन प्रसाहन के सामने रख उन्हें आगाह किया।कुछ जगह तो खबर का असर तुरत प्रभावित भी दिखा।यह चैनल अपने पाठकों व दर्शको की हर हिन्दू पर्व पर पूजा के शुभ मुहूर्त से अवगत करवाते हुए उसकी पौराणिक कथाओं व महत्व को त्योहार से पूर्व ही अवगत करवा देता है।

देवी देवताओं के प्रति अगाध आस्था के चलते हिंदुस्तान में धार्मिक आयोजन एक मेले का रूप धर लेते हैं।उपासना ने तीर्थराज प्रयाग के विगत कुम्भ मेले की हर क्षण की खबर दी थी।निष्पक्षता पर आधारित इस चैनल ने कुम्भ मेले की उपलब्धियों व अव्यवस्थाओं का समूचा ब्यौरा जनता के समक्ष रखा था।इस बार आगामी 2019 कुम्भ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है हर खबर पर नजर रख रही उपासना टीवी ने मेला कार्यक्रम की सूची श्रद्धावानों तक पहुंचा दी है।गंगा यमुना के संगम पर बसे पवित्र नगर प्रयागराज में मेला पूर्व धार्मिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं उन पावन गतिविधियों पर नजर रख दूरस्थ जनता से रूबरू करा रहे इस चैनल ने बाकायदा एक टीम गठित कर अलग अलग दायित्व सौंपे है।

बदलते इस विज्ञान युग मे तमाम चीजे बदल गयी इंसान मशीन सा हो गया इसका असर पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बढ़ा।पहले इंसान के पास समय होता था व घण्टो सुबह अखबार पढ़ता था और बीते दिन की खबरों से अपडेट हो पाता था।समय का पहिया ऐसा दौड़ा की सबकुछ तेज हो गया।अब इंसान को कम समय मे सबकुछ ताजा तुरत चाहिए समाचार क्षेत्र भी इससे अछूता नही रहा।लेकिन अधुनिकता के इस दौर में भाषायी संस्कृति भी हिंगलिश के आगे बौनी दिखने लगी।आज भी तमाम पोर्टल पर हिंदी इंग्लिश का मिश्रण कर तमाम खबरे देखने को मिलती हैं।इन सबसे इतर उपासना टीवी ने हिंदुस्तान की भाषा व संस्कृति को महत्व देते हुए धार्मिक खबरों का ऐसा डिजिटलीकरण किया है कि उसके समाचार धर्म, भारतीय समाज, पुराण आदि विविध क्षेत्र की कसौटी पर खरे उतरते हैं।देवी देवताओं के आस्था की अलख जला रहे इस चैनल की अपनी एक खास टीम है जो विविध धार्मिक क्षेत्रों में सक्रिय होकर निष्पक्ष व तथ्यात्मक खबरों का संकलन कर संपादन समिति को देती है उसके बाद वहां बैठे धर्मविद व सहित्यधर्मियो के निरीक्षण के बाद लिखित समाचार व चलचित्र समाचार सम्पादित होते हैं।यू ट्यूब, फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, मैसेंजर,ट्विटर अन्य साइट्स पर धर्म के प्रति उत्साहित लोगों में इसे पढ़ने देखने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

इलाहाबाद से पुनः प्रयागराज बनने से लेकर संगम सुन्दरीकरण हो या रेलवे विभाग द्वारा भारतीय कला के सहयोग से भित्ति चित्र से स्टेशन की सजावट हर पल की खबर से देशवासी अपडेट हो रहे हैं।उपासना टीवी के उत्कृष्ठ, तथ्यपरक व तेज धार्मिक समाचारों से प्रसन्न उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी बीते माघ मेला में आमंत्रित कर उत्तर प्रदेश की तमाम मीडिया के समक्ष शुभकामनाएं दी थी। इसके अलावा देश के तमाम धर्मावलबमियों, समाजसेवियों, शिक्षाविद आदि ने इस चैनल के सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

comments

Upasana Desk

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You