News

सूरजपुर में कलशयात्रा के साथ आयोजित हुई श्रीमद भागवत कथा

उपासना डेस्क, नोएडा: गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर में अर्पण सेवा संस्थान ट्रस्ट वृंदावन द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।गतवर्ष की भांति इसबार भी इस धार्मिक कार्यक्रम में कथावाचक अध्यात्मगुरू नरेन्द्र माधव रहे।

इस साप्ताहिक भगवत कथा का आयोजन विगत 22 जनवरी को कलश यात्रा से हुआ।यह कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई सूरजपुर इलाके में व्यापक तरीके से निकाली गई जिससे समूचा इलाका भक्तिमय हो गया।इस दौरान कलश यात्रा में क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।सत्संग गुरु नरेंद्र माधव ने कहा लोग अंधविश्वास में न फंस कर विश्वास के आधार पर अपने कदम बढ़ाएं।हमे स्वयं पहचान करनी होगी कोई हमारी भावनाओ से न खेले।अपने मातापिता और गुरुजनों का आशीर्वाद ले ईश्वर का स्मरण कर अपना जीवन सार्थक बनाएं।

सूरजपुर पुलिस चौकी के पीछे मैदान में लगे धार्मिक पांडाल में अध्यात्मगुरू श्री नरेन्द्र ने भगवान श्री कृष्ण का महिमामंडन करते हुए कहा कि भगवान बड़े दयालु हैं और भक्तो की रक्षा के लिए किसी भी रूप में आने को तैयार रहते हैं।अर्पण सेवा संस्थान के विषय मे बताते हुए श्री माधव ने कहा कि भक्तिभाव का जनजागरण, गौ अस्पताल निर्माण, समाजसेवा के उद्देश्य से गठित अखंड भक्ति सत्संग यात्रा अभियान के तहत आधा दर्जन राज्यो में सकारात्मक कार्य कर रही है।सत्संग गुरु नरेंद्र माधव पूर्व में शिक्षाविद, समाजसेवी रहे है और सफल जीवन पर आधारित “खुद को जानो” पुस्तक की रचना की है।स्थानीय लोगो मे विनोद पंडित, पं रामजी लाल अग्निहोत्री, ओम प्रकाश, ध्रुवपाल समेत दर्जनों लोगों ने निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया।कार्यक्रम का समापन आठवें दिन पूर्ण आहुति, कलश वितरण और भंडारा के साथ होगा।

Comments

comments

Upasana Desk

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You