नासिक महाकुंभ, पहला शाही स्नान जारी, अखाड़ों ने किया स्नान
नासिक में जारी महाकुंभ में आज पहला शाही स्नान हो रहा है। नासिक के साथ ही त्र्यंबकेश्वर में सुबह चार बजे से स्नान का क्रम जारी है। दोनों ही स्थानों पर अखाड़े स्नान कर चुके हैं, जिसके बाद आम श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। माना जा रहा है कि आज एक करोड़ श्रद्धालु नासिक और त्र्यंबकेश्वर पहुंचेंगे।
पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वैष्णव सम्प्रदाय के दिगम्बर, निर्मोही और निर्वाणी अखाड़ों के हजारों महंत तथा साधु नासिक में स्नान कर रहे हैं, जबकि शैव सम्प्रदाय के 10 अखाड़ों के महंत और साधु यहां से 30 किलोमीटर दूर त्र्यंबकेश्वर में स्नान कर रहे हैं।
नासिक में शाही जूलुस के मार्ग, महंतों और साधु की ओर से शाही स्नान के समय और विभिन्न अखाड़ों के जुलूस के क्रम सूचीबद्ध किए गए हैं।
भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए शुक्रवार शाम से ही नासिक में प्रवेश करनेवाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। रिंग रोड पर बाहर के वाहनों को रोककर वहां से सरकारी गाडिय़ों से श्रद्धालुओं को घाट के निकट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। गोदावरी नदी के उद्गम स्थल के नजदीक ही कुंभ का आयोजन होने के कारण इस पवित्र नदी में हमेशा पानी का अभाव रहता है।
इस वर्ष महाराष्ट्र के बड़े भाग को सूखे से भी गुजरना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में शाही स्नानों के दिन नासिक के निकट स्थित गंगापुर बांध से गोदावरी में पानी छोड़ा जाता है, ताकि स्नान के लिए नदी में स्वच्छ जल उपलब्ध रहे। कुंभ क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नासिक महानगरपालिका ने तीन हजार अतिरिक्त सफाईकर्मियों की व्यवस्था की है। स्वच्छता अभियान में स्थानीय नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी भरपूर सहयोग कर रही हैं।
ये उत्सव 58 दिनों का है और 25 सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद शाही स्नान 13 सितंबर और 18 सितंबर को होगा वहीं त्रयंबकेश्वर में आगे के शाही स्नान की तिथि 13 और 25 सितंबर हैं। कुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। नासिक में सुरक्षा के लिए 15000 पुलिसकर्मी, स्पेशल फोर्स और एटीएस के 10 स्कॉवड, बम निरोधक दस्ते की 12 टीमें, 350 सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।