जलकलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा का कथा स्थल तक मार्ग में स्वागत पुष्पवर्षा हुई
उपासना डेस्क, सिवनी- श्रीमद भागवत कथा के लिए आचार्य महामंडलेश्वर दण्डी स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज को लालू राय, शुभम राजपूत और भक्तों ने नरसिहपुर से सिवनी लाया मार्ग मे स्वामी जी बंजारी और फिर अपने ब्रह्मलीन गुरु द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज की जन्मस्थली दीघोरी में प्रतिष्टित गुरुरत्नेश्वर महादेव की पूजन अर्चना की, यहाँ कांग्रेस के आनंद पंजवानी ने स्वामी जी को माल्यार्पण कर आर्शीवाद लिया।
स्वामी जी के सिवनी बायपास पहुँचते ही अनेक भक्तों ने भव्य स्वागत कर अगुवानी की और यहाँ से वाहन रैली प्रारम्भ हुई मार्ग में स्वामी जी का पूजन वाटिका सेलिब्रेशन में संतोष चौरसिया और रजवाड़ा सेलिब्रेशन में मनीष मंटू अग्रवाल ने सपरिवार किया वाहन रैली सिद्धपीठ श्री माता राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक पहुँची यहाँ कलशधारी महिलाओं ने स्वामी जी का स्वागत कर आशिर्वाद लिया। मंदिर के प्रवेश द्वार में पुजारी मथुरा प्रसाद दुबे ने स्वामी जी की अगुवानी कर माल्यापर्ण किया स्वामी जी ने विधिवत माता रानी का पूजन अर्चन आरती की।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने स्वामी जी का पादुका पूजन किया, स्वामी जी यहाँ से रथारूढ़ होकर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए, साथ मे गुरुरत्नेश्वर धाम के ब्रह्मचारी रामेशनन्द जी, योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र, सोनू महाराज भी रथ पर सवार हुए, अश्वारोही ध्वजवाहक शोभायात्रा का मार्गप्रशस्त करते हुए सबसे आगे थे पीछे श्री राधाकृष्ण की झांकी, यश ब्रास बैंड भजन की सुमधुर ध्वनि बिखेरता हुए शामिल था जल कलशधारी महिलाएं शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करते हुए पैदल ही चल रही थी,भागवत जी को लेकर आयोजक बलराम तिवारी मालती तिवारी भी रथ में सवार होकर आगे बढ़ रहे थे।
शोभायात्रा मार्ग में स्वामी प्रज्ञानानंद जी की जगह जगह आरती उतारी गई, माल्यापर्ण किया गया, संपूर्ण मार्ग में पुष्प वर्षा अनवरत होती रही। महावीर मढिया में मंदिर समिति द्वारा स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया यहाँ सांसद ढालसिह बिसेन, पूर्व सांसद नीता पटेरिया ने स्वामी जी आशीर्वाद लिया वही छिन्दवाड़ा चौक ने गणेश मंदिर समिति द्वारा स्वागत के दौरान भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे,नरेश दिवाकर, सुजीत जैन, संजय सोनी, प्रेम तिवारी, संजीव मिश्रा,पार्षद अजय पांडे आदि में स्वामी जी आर्शीवाद लिया, रेल्वे क्रासिंग में प्रशांत तिवारी परिवार द्वारा तथा शनि मंदिर के पास जगदीश गुप्ता, संजय बघेल, नरेंद्र अग्रवाल द्वारा आर्शीवाद लिया गया।
शोभायात्रा कथा स्थल पहुँची यहाँ स्वामी जी श्रीमद भागवत वेदी का पूजन कर व्यास पीठ में विराजित हुए, आज प्रथम दिवस पूज्य महाराज श्री ने भागवत जी का महात्म्य बतलाया।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।