पाटेश्वर संस्कार वाहिनी कुई कुकदुर क्षेत्र के गांव में सेवा कार्य करेगा – संत राम बालक दास जी
उपासना डेस्क, नॉएडा- कवर्धा जिला के वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर में चल रहे नव कुंडीय श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ के आयोजन में राम कथा के चौथें दिन संत श्री राम बालक दास जी ने श्री राम चरित्र मानस के वंदना के साथ रामकथा को प्रारंभ किया गोस्वामी तुलसीदास जी के मानवतावादी सिद्धांत एवं स्वामी विवेकानंद के जीव सेवा, ही शिव सेवा, के सूत्र को अभिव्यक्त करते हुए संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि जिस तरह आप पुलिस सुरक्षा हेतु 100 नंबर डायल करते हैं या फिर स्वास्थ्य सुविधा हेतु 108 नंबर डायल करते हैं इसी तर्ज पर श्री जामडी पाटेश्वर धाम पूरे छत्तीसगढ़ में ,,,पाटेश्वर संस्कार वाहिनी ,,, का नंबर जारी कर रही है इस मोबाइल नंबर पर आप फोन करें तो समस्त समाज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सेवा , सुरक्षा एवं संस्कार उपलब्ध तुरंत कराया जाएगा
जिसके अंतर्गत निर्धन कन्या विवाह के लिए सहयोग,, उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को आर्थिक सहयोग ,,स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,, स्वास्थ्य शिविर,, ग्राम स्वच्छता,, प्रभात फेरी मंडलियों के लिए वाद्य यंत्र और रामचरितमानस मंडलियों के गठन के लिए भी सहयोग किया जाएगा इस हेतु समस्त कुई कुकदू क्षेत्र में भी महिलाओं बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया अभी तक लगभग 500 से ऊपर लोगों ने पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में पंजीयन करवा कर गणवेश और बिल्ला प्राप्त किया साथ ही राष्ट्र और धर्म की सेवा के लिए संकल्प लिया गया संत श्री राम बालक दास जी ने ईसाई मिशनरियों के कुचक्र का भी खंडन करते हुए समस्त आदिवासी भाई बहनों को सचेत किया कि हमारा मूल धर्म सनातन वैदिक हिंदू धर्म ही है अतः अपने मूल धर्म में आप अडिग रहें किसी के बहकावे में मत आएं।
किसी के लालच प्रलोभन में ना आए जो आवश्यकता हो हमें बताएं आप की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए संपूर्ण समाज आपके साथ खड़ा हुआ है ज्ञात हो कि यह महायज्ञ 30 दिसंबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक संत श्री राम बालक दास जी की संगीतमय रामकथा होती है जिसका सीधा प्रसारण श्री जामडी पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल Rambalakdas पर भी किया जा रहा है
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।