प्रयागराज मण्डल द्वारा विश्व मेडिटेशन दिवस पर मेडिटेशन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में विश्व मेडिटेशन दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रुपाली जैन की अध्यक्षता में मेडिटेशन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति/प्रयागराज की उपाध्यक्षा एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती तरुणा प्रकाश, श्री ब्रहस्पति पाण्डेय एवं रेलवे कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में तनाव और चिंता से मुक्त होकर खुशी और आनंद के साथ जीवन जीने की कला के विषय में बताया गया।
इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, श्री संजय सिंह; अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा, श्री नवीन प्रकाश एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री यू सी शुक्ला; मुख्य क्रू नियंत्रक/परिचालन, श्री वासुदेव पाण्डेय एवं 50 से अधिक रेलवे के रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के 180 से अधिक देशों में केंद्र हैं। दिन प्रतिदन के तनाव और खिंचाव के बीच खुश रहकर जीवन का आनंद लेना ही आर्ट ऑफ लिविंग है। यह एक तकनीक है, जिसके माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखी जाती है।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था चिन्ता, अवसाद व तनाव से मुक्ति एवं आत्म-विकास के लियें कार्य करता है। रेलवे में संरक्षा श्रेणी में कार्य करने वाले रनिंग कर्मचारी संरक्षित ट्रेन परिचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। रनिंग कर्मचारियों की तनाव रहित नौकरी के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम हैं। आर्ट ऑफ लिविंग शिविर में रनिंग कर्मचारियों को योग और ध्यान के माध्यम से एकाग्रचित्त होकर कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
रनिंग कर्मचारियों के परिजन इस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रनिंग कर्मचारियों के परिजन परिवार की अधिकांश जिम्मेदारी का निर्वहन कर कर्मचारी को तनाव मुक्त परिवेश देकर उसका सहयोग करते है। कर्मचारियों के लिए इस तरह के मेडिटेशन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित किये जायेंगे।
Related Articles
एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है। वर्तमान में उपासना टीवी के साथ ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है। सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उपासना टीवी के साथ विगत 12 वर्षों से जुड़े है।
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।