श्रद्धालुओ ने ऐस सिटी में धूमधाम से मनाया लोकआस्था का महापर्व छठ
उपासना डेस्क, ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा की ऐस सिटी सोसायटी में महापर्व छठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।आसपास की सोसायटी के श्रद्धालुओं के सहयोग से मनाए गए इस आस्था के महापर्व में जहां एक तरफ नामचीन गायकों ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा वही दूसरी तरफ जनप्रिय नेताओं ने श्रद्धा भाव से इस धार्मिक आयोजन में शिरकत की।महापर्व के इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर, भाजयुमो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राहुल यादव, बिसरख कोतवाल मनोज पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
दीपावली के छः दिन बाद भगवान सूर्य की उपासना पर आधारित इस लोकआस्था के महापर्व की तैयारियां ऐस सिटी सोसायटी की अगुवाई में आसपास की सोसायटियों ने दीपोत्सव पूर्व ही शुरू कर दी थी।स्टेलर जीवन, पैरामाउंट, एलआईजी फ्लैट, हवेलिया सोसायटी आदि सोसायटी के श्रद्धालुओं के सक्रिय सहयोग से आयोजन समिति के उदय पाठक, पीयूष,अंजनी, दीपक झा, विशाल श्रीवास्तव, राजीव, जितेंद्र, दिलीप,अवि, दीनदयाल, ऐस सिटी मेंटीनेंस टीम आदि के प्रयास ने इस महापर्व के आयोजन को विशाल रूप दे दिया।
आयोजन में गायक अंशुमाली, प्रेम शर्मा और मीरा हलचल ने सुरमयी अंदाज में अपने मुखारबिन्दु से लयबद्ध तरीके से आस्था का संचार किया।मंच का संचालन विवेक श्रीवास्तव व गिरिजा शंकर जोशी ने किया।बद्री नाथ ने सूर्य षष्टि और छठ पूजा के महत्व को बताया।अगाध आस्था से भरी इन गायकों की हर प्रस्तुति पर समूचा नेपथ्य श्रद्धालुओं की करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर पूजा मंडली में सक्रिय श्रद्धालू आयोजन समिति का नाम जय सूर्य षष्ठी उपासना समिति रखा गया जो हर वर्ष सक्रिय होकर आयोजन को सफल बनाएंगे।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।