ज्योतिष महाकुंभ उत्तराखंड में, जुटेंगे 100 से अधिक ज्योतिष, टैरो और वास्तु विशेषज्ञ
भक्ति टाइम्स: देश, दुनिया और इंसान का भविष्य क्या है? ग्रहों की चाल का इंसान पर क्या-क्या असर पड़ रहा है? ग्रह और राशि दोषों को कैसे दूर करें? ऐसे हजारों सवाल हैं, जिसका एक आकलित उत्तर केवल ज्योतिष विद्या ही दे सकती है।
ऐसे तमाम सवालों को लेकर अगले महीने (मार्च) की 13 और 14 तारीख को उत्तराखंड के दून में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में देश भर के प्रख्यात ज्योतिषी जुटेंगे। यह ज्योतिष महाकुंभ अमर उजाला अखबार समूह स्पॉन्सर कर रही है।
खबर है इस ज्योतिष महाकुंभ में देश के 100 से अधिक नामी-गिरामी ज्योतिष, टैरो कार्ड रीडर, वास्तु विशेषज्ञ दून में जुटेंगे। इस आयोजन के संयोजक ज्योतिष पं. के.ए. दुबे पद्मेश हैं। इस मौके देश के प्रख्यात ज्योतिषियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह ज्योतिष महाकुंभ क्यों
इस दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ में आने वाले सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर्स से यहां आने वाले दर्शक और लोग अपने भविष्य पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। साथ इस महाकुंभ में देश भर से आए ज्योतिष और वास्तुविद ज्योतिष के क्षेत्र में नए-नए प्रयोगों को लेकर अनुभव भी साझा करेंगे।
इस ज्योतिष महाकुंभ के आयोजन का मूल उद्देश्य ज्योतिषियों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है, जहां वे मिले-जुलें। ज्योतिष/वास्तु के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों के अनुभवों को साझा करें। ज्योतिष के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित कर इस क्षेत्र में कुछ अभिनव करने की प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना आयोजन की मूल भावना है।
यह है प्रोग्राम:
13 मार्च:
— महामहिम राज्यपाल डॉ. के.के. पाल के कर-कमलों से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय सभागार में महाकुंभ का शुभारंभ
— दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच पंजीकरण से चुने गए लोगों के साथ सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर्स से विचार-विमर्श करने
— आमजन को निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श
— शाम चार बजे से छह बजे के बीच फोरकास्ट सेशन
14 मार्च:
— मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा होटल सेफरन लीफ में ज्योतिष परिचर्चा का शुभारंभ
— दोपहर 12 बजे ज्योतिर्विदों के सम्मान समारोह के साथ महाकुंभ का समापन
आएंगे ये सेलिब्रिटी ज्योतिष
गनेशा स्पीक्स फेम ज्योतिष बेजन दारूवाला, उनके पुत्र नस्तूर दारुवाला, इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चेन्नई के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट और ख्याति प्राप्त वास्तुविद पंडित सतीश शर्मा, अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष पंडित केए दूबे पद्मेश, अमर उजाला के राशिफल कॉलम के कॉलमिस्ट पं. विनोद त्यागी, ज्योतिष पत्रिका-ज्योतिष मंथन की संपादिका ज्योतिर्विद पदमा शर्मा, दिल्ली से गुड लक गुरू, एस्ट्रो अंकल फेम सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर पवन सिन्हा, स्टाइलिस्ट सेलिब्रिटी फैमिली गुरु फेम डॉ. जय मदान, लाइफ कोच और मास्टर स्प्रिट लाइफ कोच फेम सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर शिवानी खेतान, जयपुर की प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर मशहूर टैरो कार्ड रीडर मां त्रिशला, पश्चिम बंगाल से डॉ. हालदार, अपने ढंग के अनूठे पाद रेखा विशेषज्ञ गीतानंद सरस्वती, मध्यप्रदेश से आचार्य राजेश
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।