शिप्रा कायस्थ महासभा ने आस्था के 14वें पारम्परिक कार्यक्रम से गाजियाबाद के माहौल को किया चित्रगुप्तमयी
उपासना न्यूज डेस्क।आस्था के रंग में सराबोर शिप्रा कायस्थ महासभा ने पारम्परिक वार्षिक श्री चित्रगुप्त पूजन के पावन मौके पर तीन दिवसीय भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम से गाजियाबाद का माहौल चित्रगुप्तमयी बना दिया।दीपोत्सव के बाद मनभावन धार्मिक, संस्कृति प्रस्तुतियों से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन भगवान चित्रगुप्त की विशाल शोभायात्रा निकाल कर मूर्ति विसर्जन के साथ किया गया।यह आस्था और परम्परा का कार्य्रकम मुख्य रूप से श्री चित्रगुप्त पूजन व कलम दवात पूजन पर आधारित था।
वीडियो देखे: शिप्रा कायस्थ महासभा के 14वें भगवान श्री चित्रगुप्त पूजन पर रंगारंग कार्यक्रम
प्रकाश पर्व के अगले दिन परिवा की सन्ध्या भगवान चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद बाल प्रतिभाओ की धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज किया गया।नन्हे मुन्नों ने रंगारंग शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से कलमकारों को इस कदर मंत्रमुग्ध किया कि कार्यक्रम स्थल पर तालियों की करतल ध्वनि के साथ वाह वाह से बाल कलाकारों का मनोबल दुगुना होगया और कार्य्रकम निर्धारित समय से थोड़ा लम्बा चला। तदोपरांत रात्रि सहभोज कर चित्रांशों ने अगली सुबह कार्यक्रम को भव्य बनाने की पुनरचर्चा की।द्वितीया तिथि को कलम दवात पूजन दिवस पर शिप्रा कायस्थ महासभा के प्रतिनिधि इस बार भोर की पहली किरण के साथ सक्रिय हो गए। यह शिप्रा कायस्थ महासभा का पारम्परिक 14 वां वार्षिक चित्रगुप्त पूजन कार्यक्रम था जिसकी तैयारी में गत माह से अधिक तेजी आ गयी थी।पूरे विधि विधान से चित्रगुप्त पूजन कार्यक्रम की शुरुआत कलम दवात पूजन के साथ हुई।पूजन कार्य्रकम का श्री चित्रगुप्ताय नमः के साथ श्री गणेश हुआ और हवन, आरती इत्यादि कर प्रसाद रूपी भण्डारे का वितरण किया गया। तदोपरांत संगत-पंगत के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया जहाँ सभी के लिए मेडिकल जाँच मुफ्त की गयी। नवभारत टाइम्स के द्वारा क्विज शो का आयोजन। इस शाम शिप्रा रिवेरा ग़ज़िआबाद के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम “कुटुम्भ-एक प्यारा सा सम्बन्ध” तद्पश्चात प्रदीप पल्लवी के हसगुल्ले तथा संगीत कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया, यह कार्यक्रम देर रात तक चला। अगले दिन शोभायात्रा और मूर्ति विसर्जन पर पुनरचिन्तन और विमर्श किया गया।तृतीया तिथि को कार्य्रकम समापन दिवस प्रभात फेरी के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के आस पास मुख्य मार्गो पर विशाल शोभायात्रा निकाल कर इलाके को चित्रगुप्त भक्ति रंग में सराबोर किया गया।आस्था के रंग में रंगे चित्रगुप्त भक्तो ने भगवान चित्रगुप्त के जयकारों और तालियों से न्याय के देवता का प्रसार सर्व समाज मे किया।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम के कमिटी के सदस्य विवेक वर्मा, अनुरंजन श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, प्रकाश कुमार, पुनीत सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, विवेक कुमार, रुपेश श्रीवास्तव सुमित कुमार आदि ने सभी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।