राहु का कर्क राशि में प्रवेश, क्या डालेगा 12 राशियों पर प्रभाव, करें यह उपाय – एस्ट्रो राहुल श्रीवास्तव
अगस्त को राहु का कर्क राशि में प्रवेश 12 राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा
मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है खासकर उन के व्यवसाय को लेकर,मन की स्थित एवं माता को लेकर
क्या करें
उपाय:चावल का दान किसी शिव मंदिर पर सोमवार को कीजिए
वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए राहु की यह स्थिति अच्छी रहेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा आनंद में वृद्धि ,रुके काम पूरे होंगे
उपाय: हनुमत मंदिर में बूंदी चढ़ाकर बाँटे
मिथुन राशि
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें खासकर आंख को लेकर ,कोई ऐसा काम ना करें जिससे मन अशांत हो संगत अच्छी रखें
उपाय: 9 केला 9 बृहस्पतिवार हरिमंदिर पर चढ़ाएं
कर्क राशि
मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी सफलता आंशिक रूप से मिलेगी दिनचर्या अव्यवस्थित में बनी रहेगी
उपाय: जौ सिर के पास रखकर प्रातः गाय को खिलाइये
सिंह राशि
इस राशि वालों के लिए मानसिक कष्ट बनेगा, यात्रा से सफलता नहीं मिलेगी
उपाय: चना और गुड बृहस्पतिवार को गाय को खिलाइए
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए राहु की यह स्थिति शुभ रहेगी रोजमर्रा के काम में सफलता मिलेगी कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी भूमि क्रय और वाहन आदि का सुख मिलेगा विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं
उपाय: गणेश जी को ११ दूब चढ़ाइए
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए राहु की यह स्थिति शुभ है समाजिक कार्यों में सफलता धर्म-अध्यात्म के प्रति निष्ठा बढ़ेगी सामाजिक विकास होगा छात्रों को विशेष सफलता के योग हैं
उपाय: शुक्रवार को शिव लिंग पर कपूर चढ़ाईये
वृश्चिक राशि
पारिवारिक विरोध ,भाग्योदय में रुकावट हानि लाभ सामान रहेंगे खर्च में वृद्धि होगी अच्छे लोगों की संगति मिलेगी
उपाय: बुधवार को स्वीपर(जमादार) को मसूर की दाल दीजिए
धनु राशि
इस राशि वालों के लिए समस्या बढ़ेंगी शारीरिक स्वास्थ् प्रतिकूल होगा उत्साह में कमी आएगी कार्य की सफलता में संदेह बन बनेगा
उपाय: काला कपड़ा,तेल,काली खड़ी उरद ,काला तिल एवं लोहा ११ शनिवार दान कीजिए
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आवश्यक कामों में सफलता मिलेगी श्रम ज्यादा करना पड़ेगा नौकरी व्यापार आदि में आंशिक सफलता पारिवारिक दायित्व का निर्वाह करेंगे
उपाय: पीपल के वृक्ष में काला तिल एवं मिश्री मिला जल चढ़ाइए तत्पश्चात तेल का दीपक प्रज्वलित कीजिए एवं एक परिक्रमा कीजिए
कुंभ राशि
अधूरे संकल्प पूरे होंगे स्वास्थ्य उत्तम होगा शारीरिक क्षमता में वृद्धि आपका साहस आपको सफलता प्रदान करवाएगा
उपाय: गुरुवार को हरी मंदिर में विष्णु जी को पीले फूल की माला चढ़ाएं
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए स्थिति अच्छी नहीं है अकारण चिंतित होंगे मन अशांत होगा कार्य की सफलता संदिग्ध बनी रहेगी
उपाय: दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाए
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।