जानिए! राशि अनुसार किस मन्त्र से करे नवरात्रि में देवी साधना
– ज्योतिर्विद कर्मकांडी पंडित सोमेश्वर जोशी
आठ साल चित्र एवं वैधृति योग में १३ अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली शारदीय नवरात्रि में व्यक्ति अगर अपनी राशि के अनुसार मंत्र जाप करे तो निसंदेह शीघ्र सफलता मिलती है। मंत्र पाठ से व्यक्ति कई प्रकार के संकट से मुक्त रहता है। आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता है।
आठ साल चित्र एवं वैधृति योग में १३ अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली शारदीय नवरात्रि में व्यक्ति अगर अपनी राशि के अनुसार मंत्र जाप करे तो निसंदेह शीघ्र सफलता मिलती है। मंत्र पाठ से व्यक्ति कई प्रकार के संकट से मुक्त रहता है। आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता है।
इन मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी शक्ति अनुरूप एक, तीन या पांच माला का जाप करें। निश्चित ही इसका प्रभाव होगा, जिससे धन, यश और समृद्धि की वृद्धि होगी।
किसी भी कार्य के लिये घर से निकलने से पूर्व, अपनी राशि के अनुसार मंत्र का २१-बार जप करने के बाद ही घर से निकलें। मंत्र के प्रभाव से कार्य में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी तथा सफलता के योग बनेंगे। साथ ही जो लोग आपकी राह में बाधा उत्पन्न करते हैं वह भी कमजोर हो जाते हैं। प्रस्तुत है।
आपकी राशि के अनुसार अचूक दिव्य मंत्र
- मेष –चू चे चो ला ली लू ले लो अ…..ॐ ऐं क्लीं सो:
- वृषभ –इ उ ए ओ वा वी वू वे वो……ॐ ऐं क्लीं श्रीं
- मिथुन –का की कू घ ङ छ के को…..ॐ ओम क्लीं ऐं सो:
- कर्क –ही हू हे हो डा डी डू डे डो……ॐ ऐं क्लीं श्रीं
- सिंह. –मा मी मू मे मो टा टी टू टे…….ॐ ह्रीं श्रीं सो:
- कन्या –टो पा पी पू ष ण ठ पे पो…….ॐ क्लीं ऐं सो:
- तुला –रा री रू रे रो ता ती तू ते……ॐ ऐं क्लीं श्रीं
- वृश्चिक –तो ना नी नू ने नो या यी यू……ॐ ऐं क्लीं सो:
- धनु –ये यो भा भी भू धा फा ढा भे……ॐ ह्रीं क्लीं सो:
- मकर –भो जा जी खी खू खे खो गा ग……ॐ ऐं क्लीं श्रीं
- कुंभ –गू गे गो सा सी सू से सौ दा…..ॐ ऐं क्लीं श्रीं
- मीन –दी दू थ झ ञ दे दो चा ची……ॐ ह्रीं क्लीं सो:
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।