Kumbh Mela 2025

रानोपाली आश्रम अयोध्या का भूमि पूजन संपन्न

महाकुंभ नगर में विगत कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण रहे श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक (म.प्र.), उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या और श्री हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली का भूमि पूजन विधि-विधान से संपन्न हुआ। यह आयोजन कुंभ मेला क्षेत्र के लोअर संगम मार्ग, सेक्टर-19, झूसी में स्थित 65,000 वर्ग फीट के परिक्षेत्र में किया गया।

महंत श्री भरत दास जी महाराज के कर-कमलों द्वारा पारंपरिक मान्यताओं और उदासीन परंपरा का निर्वाह करते हुए भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़े के मुखिया महंत श्री दुर्गा दास जी महाराज सहित कई अन्य संत और भक्त उपस्थित थे।

ये तीनों शिविर 10 जनवरी से संचालित होंगे। यहां विशाल अनक्षेत्र, नियमित भंडारा, सत्संग, भजन, त्रिदेव आराधना, महादेव का रुद्राभिषेक, चंडी यज्ञ और भगवान श्री चंद्रदेव जी महाराज की आरती सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उदासीन परंपरा के अनुसार, ये शिविर तपस्वियों और योगियों के लिए साधना का एक महत्वपूर्ण केंद्र होंगे।

कुंभ क्षेत्र में इन शिविरों का विशेष महत्व है। यहां दान-धर्म को सर्वोपरि माना जाता है और सभी आयोजन परंपरागत तरीके से किए जाते हैं।

Comments

comments

एल एन सिंह उपासना डेस्क प्रयागराज

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है। वर्तमान में उपासना टीवी के साथ ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है। सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उपासना टीवी के साथ विगत 12 वर्षों से जुड़े है। उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You