पहली बार इंडिया के मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर पिक्चर टाइम में दिखाई गई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
उपासना डेस्क प्रयागराज: 29 जनवरी 2019।प्रयागराज में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की स्क्रीनिंग के लिए आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री प्रयागराज प्रभारी आशुतोष टंडन कृषि मंत्री सूर्यप्रकाश शाही और प्रयागराज के लोगों के लिए एक नया अनुभव पहली बार इंडिया के मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर पिक्चर टाइम में दिखाई गई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ।
इस अवसर पर पिक्चर टाइम के संस्थापक सुशील चौधरी ने कहा पिक्चर टाइम सिनेमाई अनुभव के साथ समझौता किए बिना सिनेमा को घर घर ले जा कर ले जा रहा है वह सुनिश्चित कर रहा है पाइरेसी से लड़ा जाए और अच्छी गुणवत्ता वाली सिनेमा का आनंद ले सकें।फिल्म निर्माता अपना प्रशंसा प्राप्त कर सके जिसके वो योग्य और हकदार हैं पिक्चर टाइम ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को सस्ती कीमतों में अच्छी गुणवत्ता के मनोरंजन देने वाले मोबाइल मूवी हॉल की शुरुआत 2015 की गयी थी।प्रयागराज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सौजन्य से 26 जनवरी से दिखाया जा रहा है।एक बार में 120 से 150 लोग बैठ सकते हैं वर्तमान में छत्तीसगढ़ उड़ीसा झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को कवर करते हुए 25 मोबाइल डीजीप्लेक्स सिनेमा थिएटर चल रहे हैं।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ कुम्भ प्रयागराज में उरी फिल्म देखकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।इसमें हमारे भारतीय सेनाओं के बहादुरी और जोश और जज्बा को हम लोगों ने देखा।यह फ़िल्म हमारे भारतीय सेना की बहादुरी को दिखाती है और साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले दृढ़ निर्णय का संकल्प दिखाती है।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कल मैंने पाया कि प्रयागराज के बीजेपी कार्यालय के सभी कार्यकर्ताओं को उरी फिल्म दिखाई गयी थी वे यह कहते हुए बाहर निकले कि “हाउ इज द जोश” “हाई सर”
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन सहित कई मंत्रियों ने उरी फ़िल्म को देखा सभी ने सेना की बहादुरी को सराहना किया।
Related Articles

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।