कुंभ मेले को यूनेस्को ने दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा
उपासना डेस्क: संयुक्त राष्ट्र संघ संस्था यूनेस्को ने भारत में होने वाले कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है । दक्षिण कोरिया के जेजू में 4-9 दिसंबर तक हुए 12वें सत्र में कुंभ मेले को यूनेस्को प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है। आपको बता दे कि कुंभ मेला मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर यूनेस्को की सूची में शामिल हुआ है। यूनेस्को के अधीनस्थ संगठन ‘इंटर गवर्नमेंटल कमेटी फॉर द सेफ सेफगार्डिंग ऑफ इन्टेजिबल कल्चरल हेरिटेज’ ने दक्षिण कोरिया के जेजू में हुए अपने 12वें सत्र में ये फैसला लिया। अब कुंभ मेल को यूनेस्को की मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है।
बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ कहा जाता है। हमेशा से ही कुंभ मेला पूरे देश समेत विदेशियों के लिए भी आस्था का केंद्र रहा है। इस मेले में लाखों करोड़ों लोग पहुंचते हैं और हर जाति धर्म के लोग मेले में पहुंचकर इसकी शान बढ़ाते हैं।
वही , कुंभ मेले के यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसे देश के लिए गर्व और खुशी की बात बताया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात।
बता दे कि कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के तौर पर समझा गया है। कुंभ मेले को बोस्तवाना, कोलंबिया, वेनेजुएला, मंगोलिया, मोरक्को, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात की धरोहरों के साथ सूची में शामिल किया गया है।
वही ,संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है कि यूनेस्को ने कुंभ मेला को सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर जगह दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुंभ मेला को धरती पर श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जमघट समझा जाता है जिसमें जाति, पंथ या लिंग से इतर लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।